Sunday, May 19, 2024
hi Hindi

ऑफ़िस में सहयोगी के व्यवहार पर रखें नज़र

by Nayla Hashmi
405 views

ऑफ़िस एक ऐसी जगह है जहाँ पर आपका बिहेवियर आपकी पर्सनालिटी को पॉज़िटिव और नेगेटिव फैसिलिटेशन दिलवाता है। इसका मतलब है कि आपको अपना बिहेवियर काफ़ी सावधानी से शो करना होता है।

009F5D9C A0F0 4D26 990F 4B45979EFECF

आप तो अपना बिहेवियर फॉर्मल रखते हैं लेकिन क्या आप के सहयोगी यानि कुलीग भी आपके साथ ठीक वैसा ही बर्ताव रख रहे हैं जैसे आप उनके साथ रख रहे हैं? अगर आपको नहीं पता है कि आपके कुलीग का व्यवहार आपके साथ नार्मल है या अबनॉर्मल तो आपको इन पॉइंट्स पर ग़ौर करना चाहिए!

1. आपसे करे सीक्रेट शेयर

80273377 E5F3 40FD BB4E 037F607070EA

चाहे पुरुष हो या महिला सबके अपने कुछ ऐसे सीक्रेट होते हैं जिन्हें कि वह अपने तक ही रखना चाहता है। कभी कभी आपका बहुत अच्छा दोस्त आपसे उन सीक्रेट्स को रिवील कर सकता है और ये कोई बहुत बड़ी बात नहीं है बल्कि नार्मल है लेकिन अगर ऑफ़िस में कोई आपसे अपने सीक्रेट्स को शेयर करता है तो आपको थोड़ा सा सतर्क हो जाना चाहिए।

बेहतर है कि आप ये जानने की कोशिश करें कि वो ऐसा क्यों कर रहा है! हम एक बात और कहना चाहेंगे कि अगर वो कुलीग आपका कोई जिगरी दोस्त या क़रीबी है तब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है लेकिन अगर वह सिर्फ़ आपका फॉर्मल सा सहकर्मी है तो फिर आपको सावधान रहना होगा।

2. दूसरों की बुराई आपसे

6E366957 206E 4482 906A 5D9040C3CA51

अगर ऑफ़िस में कोई इंसान आप से दूसरों की बुराई आकर करता है तो आपको फ़ौरन ये समझ लेना चाहिए कि ये व्यवहार बिलकुल नॉर्मल नहीं है मतलब आपके लिए सही नहीं है। बेहतर है कि आप उससे थोड़ा दूर रहने की कोशिश करें। भूलकर भी उससे किसी की बुराई बिलकुल भी ना करें। कभी कभी ऐसा होता है कि जब अगला बंदा आपसे किसी की बुराई कर रहा होता है तो आप भी भावनाओं में बहकर कुछ न कुछ कह ही देते हैं। इस चीज़ को बिलकुल भी नज़रअंदाज़ करें। ऑफ़िस में इस तरह का बिहेवियर बिलकुल भी सही नहीं है।

3. ओवर अटैचमेंट या केयर

F685B21A 1C86 4226 8A6C 2E2F900B8145

ये बात ख़ासकर अपोज़िट सेक्स पर लागू होती है! अगर आप महिला हैं और आपको कोई पुरुष केयर दे रहा है वो भी एक्सेसिव मात्रा में तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। ठीक यही बात पुरुषों पर भी लागू होती है।

इसके अलावा अगर आपको लगता है कि ये अटैचमेंट और केयर आपको एक अच्छा जीवन साथी दिला सकती है तब तो बात ठीक है लेकिन अगर आप ऑलरेडी किसी सिचुएशन में हैं या अगला इंसान आपको थोड़ा अजीब लगता है तो बेहतर है कि इस बिहेवियर को एब्नार्मल कंसीडर करें और उससे दूर रहने की कोशिश करें। अगर वह बार बार आपके पीछे आ रहा है या आ रही है तो खुलकर इस बारे में बात करना ज़्यादा सही रहेगा।

4. आपको दिखाए नीचा या ले जाए क्रेडिट

P08 taking credit online

अगर आप ऑफ़िस में कोई काम करते हैं और अगला बंदा आकर उस काम का क्रेडिट ख़ुद के नाम कर लेता है तो ऐसे में आपको समझ लेना चाहिए कि ये बिहेवियर आपके लिए एब्नार्मल है। बेहतर है कि आप उस चीज़ को बर्दाश्त न करें और बात को प्रॉपर ढंग से सुलझाने की कोशिश करें। इसके अलावा अगर कोई बंदा आपको बात बात पर नीचा दिखाने की कोशिश करता है फिर चाहे वह बॉस की नज़रों में हो या अन्य सहकर्मियों की आपको फ़ौरन सतर्क हो जाना चाहिए और ऐसे इंसान से दूरी बना लेनी चाहिए।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment