Friday, May 17, 2024
hi Hindi

लुक बदलने के साथ ही खूबसूरती में चार चांद लगा देगा मैसी हेयर लुक

by Jyotiprakash
266 views

बदला हुआ हेयर स्टाइल आपके लुक में बदलाव तो लायेगा साथ ही इससे आपके व्यक्तित्व को भी नया आकर्षण मिलता है.

यदि हेयर स्टाइल आपके चेहरे के आकार व प्रोफेशन के अनुरूप हो तो वह आत्मविश्वास को दुगुना कर देती है. यदि आप अपने मौजूदा लुक में बदलाव करने के लिए वे अपनी हेयर स्टाइल के साथ नए-नए प्रयोग कर रहे हैं तो मैसी लुक आजमा सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं मैसी लुक के बारे में.

 

कैसे बनायें मैसी लुक

  1. सबसे पहले बालों को अच्‍छी तरह धुल लीजिए. थोड़े से कंडिशनर के साथ शैंपू लगाएं. ज्‍यादा कंडीशनर का प्रयोग बिलकुल न करें, ज्‍यादा कंडीशनर लगाने से बाल फ्लैट हो जायेंगे.
  2. फुलनेस के लिए बालों में अ‍ितिरिक्‍त बॉडी मूस या हेयर जेल लगाएं और ब्लो ड्रायर का प्रयोग भी करें.
  3. बिना कर्ल किए स्ट्रेट हेयर में फुलनेस लाने के लिए बालों को जडों से थोड़ा दूर क्रिंपिंग आयरन करें. यह बालों के बीच तक ही करें, सिरों तक नहीं. न ही फ्रंट हेयर लाइन के चारों ओर.
  4. अगर आप बालों में अधिक कर्व चाहती हैं तो चेहरे के चारों ओर कुछ बाल छोडकर लगभग 4 मिनट तक बडे हॉट रोलर्स लगाएं.
  5. रोलर्स ठंडे होने से पहले निकाल लें. फिर सिर को पीछे की तरफ झुकाकर हिलाएं. अपने हाथों से क‌र्ल्स को उठाएं. ताकि मेसी लुक लगे. स्क्रबिंग मोशन में ऐसा करें.
  6. अब सिर को दाहिनी ओर ऊपर करें और अपनी उंगलियों से बालों को हलका-हलका सेट करें.
  7. बालों के सिरों में स्क्रचिंग हेयर वैक्स या हेयर क्रीम लगाएं ताकि बाल बिखरे हुए न लगें. वैक्स या क्रीम की मात्रा आपके बालों के टेक्सचर पर निर्भर करेगी.
  8. पतले सीधे बालों में बहुत थोडी मात्रा में वैक्स की जरूरत होगी. मोटे, कर्ली और रूखे बालों के लिए पतले बालों से दुगनी मात्रा में हेयर क्रीम लगाएं. बालों को सेट करके ऊपर से हेयर स्प्रे करें.
  9. इस बात का ध्यान रखें कि स्टाइल बनने के बाद अपनी उंगलियों को बार-बार बालों में न फेरें.

 

इस हेयर स्‍टाइल का प्रयोग करने से जहां एक तरफ आप अपनी पुरानी ऊबाऊ हेयर स्टाइल से मुक्ति पा लेंगे, वहीं दूसरी ओर नई हेयर स्टाइल से आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा.

 

Leave a Comment