Saturday, May 11, 2024
hi Hindi

कैलाश खेर ने अपने बर्थ-डे पर दिया ये रिटर्न गिफ्ट

by Jyotiprakash
202 views

बॉलीवुड में अपनी मधुर आवाज से कैलाश खेर लोहा मनवा चुके हैं. आज उन्होंने अपना 43वां जन्मदिन मनाएंगे.

उनका जन्मदिन है और उन्होंने अपने फैंस को रिटर्न गिफ्ट दिया है. बता दें कि कैलाश खेर भगवान शिव के परम भक्त हैं और उनका तोहफा भी शिव भक्तों के लिए खास है.

develop sharp mind 2कैलाश ने बताया, ‘सावन का महीना शुरू होने वाला है. भगवान शिव के भक्त कांवड़ लेकर निकल पड़े हैं. मैंने भी भगवान शिव के भक्तों के लिए ‘भोले चले…’ गाना लिखा था. आज अपने जन्मदिन के मौके पर मैं उसका विडियो रिलीज़ कर रहा हूं. मेरे तमाम फैन्स मुझे बधाई देते हैं, तो मैंने उन्हें रिटर्न गिफ्ट में ‘भोले चले…’ का विडियो का प्लान किया है.

बकौल कैलाश, ‘मैं खुद भगवान शिव का परम भक्त हूं. मेरी हमेशा से भोले शंकर में बहुत आस्था है. मेरा मानना है कि हमारा इतना बड़ा देश भारत आज इतनी तरक्की कर रहा है, तो इसकी वजह शिव के भक्तों पर अपनी विशेष कृपा होना भी है. मेरी तरह मेरे चाहने वाले भी भगवान शिव के भक्त हैं, इसलिए मुझे लगा कि जब सावन का महीना शुरू होने वाला हो, तब शिव के भक्तों को मैं अपने इस गाने ‘भोले चले…’ से अच्छा रिटर्न गिफ्ट नहीं दे सकता.

इसलिए मैंने इस गाने को आज ही अपने जन्मदिन के मौके पर रिलीज़ करने की प्लानिंग की’. आपको बता दें कि कैलाश ने 4 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था. उनके पिता कश्मीरी पंडित थे वह भी लोक गीतों को काफी पसंद किया करते थे.

कैलाश के संगीत के हुनर के बारे में उनका परिवार और उनके दोस्त भी जानते थे. सब लोग उनकी तारीफ करते थे, वहीं कैलाश जैसे-जैसे बड़े होते गए वैसे ही उनके मन में संगीत के लिए और प्यार और भावनाएं जागने लगीं.

जब वह 14 साल के थे उन्होंने फैसला किया कि उन्हें संगीत के लिए अपना घर बार छोड़ना होगा. और वह छोटी सी उम्र में ही अपने घर से चले गए. इस दौरान कैलाश कई जगह भटके, वहीं लोक संगीत में उनकी रुचि थी इसलिए वह जहां भी जाते वहां के लोक संगीत के बारे में जानकारियां जुटाने लगते.

कैलाश की जिंदगी में तब टर्निंग प्वाइंट आया जब वो म्यूजिक डायरेक्टर राम संपत से मिले. इस दौरान उन्होंने कैलाश को एड में जिंगस्ल गाने का मौका दिया. कैलाश को पहली बार फिल्म ‘अंदाज’ फिल्म में गाने का मौका मिला.

इसके बाद उन्हें मौके मिलते गए. कैलाश ने इस दौरान कई फिल्मी गाने गए जैसे ‘ओ सिकंद’, ‘चांद सिफारिश’. इन गानों से कैलाश को एक नई पहचान मिली और उनके करियर में गाने सुपरहिट साबित हुए. इस दौरान कैलाश को फिल्मफेयर का बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड भी मिला.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment