Monday, April 29, 2024
hi Hindi

जानिए एप्पल के इस नए आईफोन के बारे में…

by Divyansh Raghuwanshi
367 views

एप्पल ने बाजार में पहली बार किसी सस्ते प्रीमियम फोन को लोगों के लिए उतारा है। एप्पल ने हाल ही में आईफोन एसई का अपडेट वर्जन (iPhone se 2020) लॉन्च किया है। इस फोन को पुराने फोन के मुकाबले में डिजाइन को कुछ ज्यादा परिवर्तन नहीं किया गया है। लेकिन इसकी डिजाइन में भले ही ज्यादा परिवर्तन नहीं किया गया हो लेकिन रैम, प्रोसेसर, स्टोरेज, और कैमरा जैसी कई चीजों में बड़े बदलाव की गए हैं। इस फोन में प्रोसेसर (A-13 बायोनिक) को आईफोन 11 सीरीज में दिया गया प्रोसेसर को इस्तेमाल किया गया है। आज हम इस लेख में इस फोन से संबंधित सभी चीजों के बारे में बताएंगे-

कीमत

SAVE 20200614 123105 1

मोबाइल खरीदने से पहले उसकी कीमत जानना चाहते हैं, तो इसीलिए हम सबसे पहले आपको कीमत बताएंगे। यह फोन कीमत के मामले में वनप्लस 8 मोबाइल को टक्कर देता है। भारतीय मार्केट में इस फोन की शुरुआती ₹42500 रखी गई है। 64GB स्टोरेज वाला वैरीअंट इस कीमत में मिलेगा और 128GB के वाले फोन की कीमत 47800 और 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन की 58,300 रखी गई है। आईफोन SE 2020 की कीमत आईफोन XR से ₹10000 कम है

डिस्प्ले

SAVE 20200614 123026

एप्पल ने इस नए फोन में (आईफोन se2)  4.7 इंच की रेटीना एचडी डिस्पले दिया है। इसी के साथ HDR 10  प्लेबैक व डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इस फोन में इसी तरह के कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं जैसे A13 बायोनिक प्रोसेसर, सिंगल रियल कैमरा जो 12 मेगापिक्सल (और अपर्चर F/1.8) का है। फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का है और इस कैमरे के साथ पोट्रेट, एसडीआर जैसे फीचर्स दिए हैं। टच आईडी इत्यादि फीचर्स भी मौजूद है।

यह फोन की सबसे खास बात यह है कि यह वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ दोनों ही है। इसके लिए इस नए फोन को IP 67 की रेटिंग मिली है। अभी तक इस रेंज में किसी भी फोन (एंड्राइड) में आईपी 67 की रेटिंग नहीं मिली है। इस फोन में दमदार बैटरी दी गई है लेकिन हर बार की तरह एप्पल ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि कितने एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन आपको तीन कलर ( ब्लैक, व्हाइट और रेड) के साथ तीन वैरिंट में मिलेगा।

बॉडी और वेरिएंट

SAVE 20200614 123113 1

बॉडी गिलास और एयरोस्पेस ग्रेट एलुमिनियम से इस फोन की बॉडी को बनाया गया है। इस फोन में आपको  वायरलेस चार्जिंग करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा। एप्पल ने अपने फोन में 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग का तो ऑप्शन दिया है लेकिन इस फोन के साथ चार्जर नहीं दिया। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी फोन का चार्जर इस फोन को चार्ज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में डबल सिम सपोर्ट के साथ स्टोरेज में तीन स्टोरेज वेरिएंट (64GB, 128GB, 256GB) में मिलेगा।

अब हम इस नए आईफोन SE 2020 के डिस्प्ले, डिजाइन, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर की बात करेंगे। इस नए फोन की डिजाइन में पिछले मॉडल के मुकाबले में कोई ज्यादा खास परिवर्तन नहीं किया गया है। वही आपको डिस्प्ले एचडी में देखने को मिलेगा। रियल कैमरा में आईफोन XR के मुकाबले में कम है। कलर और ब्राइटनेस से रिलेटेड किसी प्रकार की समस्या नहीं है क्योंकि आप कड़ी धूप और अंधेरे में स्क्रीन को बखूबी रूप से देख सकते हैं।

भारत में, सैमसंग गैलेक्सी का नया मॉडल हुआ लॉन्च

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment