Saturday, May 4, 2024
hi Hindi

छोटे शहरों में है रियल एस्टेट का अच्छा रिटर्न

by Divyansh Raghuwanshi
179 views

छोटी शहरों में शांत खूबसूरत और हरे भरे पेड़ पौधों के बीच प्रॉपर्टी मार्केट उभर कर सामने आ रहा है। रियल एस्टेट में उच्च वर्ग से लेकर मध्यमवर्ग तक के लोग अपना इंटरेस्ट दिखा रहे हैं। छोटे शहरों में मूलभूत सुविधाएं इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ प्रॉपर्टी मार्केट की नए नए प्रोजेक्ट देखने को मिल रहे हैं। आर्थिक सुस्ती के दौर में भी प्रॉपर्टी मार्केट में इन्वेस्टमेंट कम नहीं हुआ है कई शहरों में चारों ओर कमर्शियल और रिटेल हर तरह की प्रॉपर्टी देखने को मिली है। 

छोटे शहरों में हम भोपाल की ही बात करें तो यहां पर कोलार रोड, होशंगाबाद रोड, सलैया, हबीबगंज और भी क्षेत्र में प्रॉपर्टी में लोगों का बेहतर रुझान देखने को मिलता है। हर व्यक्ति जब अपने घर का सपना देखता है, तो उसमें कुछ चीजों को आवश्यक रूप से पाना चाहता है।

कबर्ड कैंपस PSX 20170225 233549

लोग घर खरीदते समय कबर्ड कैंपस पसंद करते हैं। कबर्ड कैंपस को खूबसूरती से बनाया जाता है इसमें खूबसूरत सड़कें, गार्डन,चिल्ड्रन प्ले एरिया, अंडरग्राउंड केबल्स और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की बेहतर सुविधा देखने को मिलती है। प्राकृतिक सौंदर्य, शुद्ध वातावरण को लेकर कवर्ड कैंपस बनाए जाते हैं। हर व्यक्ति अपनी कॉलोनी में शांत माहौल चाहता है। प्रॉपर्टी में तभी निवेश करना चाहता है, जब उसे अपने मन मुताबिक सुविधाएं मिले। रियल स्टेट में इस चीज को ध्यान में रखकर सुविधाएं दी जा रही हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट, चौड़ा रोड, स्कूल,कॉलेज और शॉपिंग कंपलेक्स के आसपास कालोनिया बनाई जा रही है।

मार्केटReal Estate Market Trends

रियल स्टेट में बेहतर रिटर्न के लिए कालोनियों में मॉल का निर्माण किया जा रहा है। मॉल की सुविधा होने से लोगों को छोटी छोटी चीजों की खरीदारी के लिए कॉलोनी से बाहर नहीं जाना पड़ता। छोटे शहरों में रियल एस्टेट में इस बात का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। भोपाल में एमपी नगर बड़ा कमर्शियल जॉन बन गया है। भोपाल  रियलिटी सेक्टर में राजधानी का बड़ा हब बनकर सामने आया है।

प्रॉपर्टी का बूम01

छोटे शहरों में बड़े पैमाने पर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट हो रहा है जिसके कारण शहर में विकास तेजी से बढ़ रहा है। शहर को गति देने के लिए मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल, एजुकेशन हब, बैंकिंग सेक्टर,आईटी,टेक्सटाइल और फार्मा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इंडस्ट्रियल ग्रोथ के लिए रियल स्टेट के मार्केट में आने वाले समय में तेजी की संभावना देखी जा सकती हैं। महानगरों की तर्ज पर ही छोटे शहरों को विकसित किया जा रहा है। कुछ सालों में नए नए प्रोजेक्ट आने की वजह से छोटे शहरों का विकास तेजी से दिख रहा है। मूलभूत सुविधाएं जैसे शानदार लोकेशन सुरक्षित कैंपस पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। लोगों को कैंपस के पास ही स्कूल, हॉस्पिटल, बैंक, मार्केट और मॉल आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। परिवहन की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे पूरे शहर में कहीं भी आसानी से पहुंचा जा सके।

रियल स्टेट के लिए आने वाला समय बड़ा ही महत्वपूर्ण है। छोटे शहरों में प्रॉपर्टी की मांग तेजी से बढ़ रही है निवेश के लिए अच्छा रिटर्न देखने को मिलेगा। लंबे समय के लिए निवेश अच्छे और डिवेलप एरिया में करना बेहतर होगा। अच्छी जीवन शैली और अपने घर को सुरक्षित जगह पाना हर किसी का सपना होता है। छोटे शहरों में निवेश पर बेहतर रिटर्न देखने को मिल रहे हैं रियल एस्टेट मार्केट में तेजी की संभावना देखने को मिलेगी।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment