Saturday, May 18, 2024
hi Hindi

दुनियाभर में कई ऐसे रहस्य छुपे हैं, जिन्हें सुलझाना किसी आम आदमी के बस की बात नहीं या फिर यूं भी कहा जा सकता है कि शायद ये रहस्य कभी सुलझ ही नहीं सकते… ऐसा ही एक रहस्य है सऊदी अरब का एक गड्ढा, जिसे भरने की कोशिशें तो लाख की गई.. लेकिन आज तक इसे कोई भर नहीं
पाया…

दरअसल, सऊदी अरब के उत्तर में स्थित अल जॉफ प्रांत के पास रेगिस्तान मौजूद है… जहां पर एक रहस्यमयी गड्ढा है… इसके बारे में कहा जाता है कि इसे आज तक नहीं भरा जा सका है, जिसके पीछे चौंकाने वाली वजह बताई जाती है.. कुछ साल पहले एक वीडियो चर्चा में आया था, जिसमें दावा किया गया था कि इस रहस्यमयी गड्ढे में कुछ भी डालों तो अपने आप बाहर आ जाती है… लोगों ने इसे कुदरत का करिश्मा बताया था… वीडियो में यहां तक दिखाया गया था कि कुछ लोग बुल्डोजर की मदद से गड्ढे को भरने की कोशिश कर रहे हैं… लेकिन मिट्टी बाहर आ रही थी..

इस गड्ढे में से लगभग 100 फीट की ऊंचाई तक रेत का फव्वारा निकलता है.. मतलब जो भी सामान अंदर है वो बाहर निकलना तय है… वहीं कहा जाता है कि इस रहस्यमयी गड्ढे में कुछ भी डालने पर वो इसलिए बाहर निकल जाता है, क्योंकि यहां ब्लोहोल्स बने हुए हैं… रेगिस्तानी इलाकों में अक्सर छोटे-छोटे गड्ढों में ब्लोहोल्स बन जाते हैं, जिन्हें भरना नामुमकिन होता हैं… इन ब्लोहोल्स को प्राकृतिक वैक्यूम भी कहा जाता है…

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment