Sunday, April 28, 2024
hi Hindi

जानिए क्यों सिनेमाजगत पर पड़ रहा है बड़ा असर

by Divyansh Raghuwanshi
412 views

कोरोना वायरस का संकट फिल्मी दुनिया पर भी साफ दिखाई देता है। कोरोना की वजह से फिल्मों की रिलीज को टाला जा रहा है। थिएटर को अभी बंद रखने की बात कही जा रही है। फिल्मी दुनिया में भी कोरोना वायरस को महामारी की तरह देखा जा रहा है। अक्षय कुमार की सूर्यवंशी फिल्म की रिलीज को टालने का फैसला लिया गया है। दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक सभी सिनेमाघरों को बंद रखने का फैसला किया है जिसे देखते हुए मेकर्स ने रिलीज डेट आगे बढ़ा दी हैं।

नोएडा, राजस्थान, मुंबई और हरियाणा सरकार भी सिनेमाघरों को बंद रखने का फैसला ले सकती है। भारत में कोरोना वायरस की वजह से अभी रिलीज हुई बागी 3 और अंग्रेजी मीडियम फिल्मों को भी घाटा हो रहा है। फिल्मों के कलेक्शन में 20 से 25 परसेंट तक नुकसान हो सकता है। बागी 3 फिल्म को 4000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। टाइगर श्रॉफ की फिल्म को काफी सराहा जाता है लेकिन कोरोना वायरस की वजह से 100 करोड़ क्लब में फिल्म नहीं जा सकी है। अधिकतर शहरों में सिनेमाघर बंद होने से फिल्म को काफी नुकसान उठाना पड़ा।

विदेशो में क्या है हालcollage 16 1584084192

विदेशी सिनेमाघरों में कई फिल्मों की रिलीज को टाल दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया में तो शूटिंग करने गए एक्टर हैक्स और उनकी पत्नी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। हॉलीवुड भी इस वायरस की वजह से चिंता में है। बड़े बजट की फिल्मों को 30 करोड़ तक का नुकसान उठाना पड़ सकता है। बॉलीवुड में भी सूर्यवंशी के बाद आने वाली कई फिल्में जैसे राधे, कुली नंबर वन, 83, पर सबकी नजरें हैं।

12 मई को होने वाला कान फेस्टिवल पर भी कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है। अगर बहुत जल्दी इस वायरस पर काबू नहीं पाया गया तो कान फिल्म फेस्टिवल को रद्द कर दिया जाएगा। मार्च में आमिर खान का बर्थडे आता है, अब देखते हैं कि वह है मनाते हैं कि नहीं। कई अवॉर्ड शो को भी टाल दिया गया है। फिल्म निर्माताओं भी इस महामारी को लेकर चिंतित हैं। दुनिया में सभी लोग कोरोना वायरस से जल्द ही छुटकारा पाना चाहते हैं। 2008 मैं भी हमने मंदी देखी थी जिसका असर भारत पर कम ही पड़ा था इस बार भी भारत पर कोरूणा वायरस का असर सबसे कम दिखे। 

सिनेमाघरों को किया जा रहा बंदmask 5855982 835x547 m

बॉलीवुड से लेकर खेल जगत सभी जगह कोरोना वायरस की वजह से अस्त व्यस्त माहौल बना हुआ है। दिल्ली में होने वाले आईपीएल को टाल दिया गया है। कोई भी संकट आता है तो आम जनता को उसका सामना करना पड़ता है। कोरोना वायरस भी दुनिया में इसी तरह का संकट है, जो सभी देशों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। हमारी केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस वायरस को लेकर काफी सतर्क हैं। कोरोना वायरस किसी युद्ध से कम नहीं है हम सभी को मिलकर इस पर जीत हासिल करनी है। कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है बस इस पर हमें काबू पाना है। कोरोना वायरस की दवाइयां खोजी जा रही हैं। 

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कोरोना वायरस का संकट दिखाई दे रहा है। फिल्म जगत इसकी वजह से चिंता में है। जम्मू कश्मीर और केरल में भी सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है। स्कूल कॉलेज और बाजार सभी जगह पर सावधान रहने की आवश्यकता है। कोरोना का कहर इतना बढ़ गया है, कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट आने लगी है। हम सभी इस अंतरराष्ट्रीय संकट से उबरने का प्रयास कर रहे हैं। आशा करते हैं, कि बहुत जल्दी कोरोना वायरस पर विजय हासिल कर लेंगे। चीन से आए हुए इस संकट को सभी देश मिलकर हरा देंगे। बॉलीवुड के द्वारा होने वाले मनोरंजन को वापस अपने जीवन में पा लेंगे।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment