Friday, May 17, 2024
hi Hindi

एंटी एजिंग से हफ्तेभर में छुटकारा दिलाते हैं ये 3 आयुर्वेदिक फेसमास्क

by Yogita Chauhan
192 views

एक्सट्रिंसिक एजिंग या बाहरी कारणों से होने वाली एजिंग, एजिंग की नार्मल प्रक्रिया से जुड़कर हमारी त्वचा पर समय से पहले उम्र का असर दिखाने लगती है। प्री-मेच्योर एजिंग के सबसे कॉमन बाहरी कारणों में शामिल हैं- सन एक्सपोजर (फोटो-एजिंग) और स्मोकिंग। अन्य बाहरी कारणों में हैं बार-बार दोहराए जाने वाले फेशियल एक्सप्रेशंस, स्लीपिंग पोजिशंस और ग्रेविटी। त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाने के लिए एंटी-एजिंग फेस मास्क आज़माएं। ये होममेड मास्क नैचरल इंग्रीडिएंट्स से तैयार किए गए हैं, जो त्वचा को किसी तरह का नुकसान होने नहीं देंगे।

कोको मास्क

दूध, कोको पाउडर और मिल्क मास्क, चेहरे की सारी झुर्रियों को मिटा देने वाला फेस पैक है। इसे एक्सफोलिएटिंग मास्क भी कहते हैं। यह चेहरे को ताज़गी और यंगर लुक प्रदान करता है।

सामग्री

1 टीस्पून कोको पाडडर

3 टेबलस्पून दूध

क्या है स्टेप

स्टेप 1: एक बोल में दोनों चीज़ों को अच्छी तरह मिलाएं।

स्टेप 2 : इस फेस मास्क को 5-10 मिनट तक चेहरे पर लगा कर छोड़ दें।

स्टेप 3 : मास्क के सूख जाने पर ही चेहरा धोएं।

स्टेप 4 : टॉवल से हलके हाथों से चेहरा पोछें। इससे चेहरा निखरने के साथ ही झुर्रियों को भी दूर करेगा।

बनाना मास्क

केला पूरी तरह से एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर है, साथ ही इसमें विटमिन ए और ई भी मौज़ूद है। इससे बेहतरीन एंटी-एजिंग मास्क तैयार किया जा सकता है।

 सामग्री

1 मैश किया हुआ केला

1 टेबलस्पून मलाई

1 टीस्पून शहद

क्या है स्टेप

स्टेप 1 : एक बोल में तीनों को अच्छी तरह मिलाएं।

स्टेप 2 : चेहरा धोकर इसे लगाएं।

स्टेप 3 : इस मास्क को 30 मिनट लगा रहने के बाद पानी से सा$फ कर लें।

स्टेप 4 : इससे त्वचा रिंकल-फ्री, जवां और आकर्षक नज़र आएगी।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment