Saturday, May 18, 2024
hi Hindi

शत्रुघन ने अक्षय के 25 करोड़ के योगदान को कहा मनोबल गिराने वाला, निर्देशक विवेक रंजन ने दी सलाह

by Vinay Kumar
403 views

देश दुनिया में भले ही कितना ही खराब माहौल क्यों न हो, लेकिन कुछ लोग अपनी जुबान से उल्टा निकाल कर लोगों का मनोबल गिराने का काम करते ही हैं। ऐसा ही एक वाक्य सामने आया जब बॉलीवुड के एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने अक्षय कुमार के 25 करोड़ रूपए के योगदान पर एक अनुचित टिप्पणी कर डाली। उन्होने से अपने एक इंटरव्यू में बिना अक्षय का नाम लिए उन पर तंज कसा और कहा कि यह सुनना अपमानजनक और मनोबल गिराने वाला लगता है कि किसी ने 25 करोड़ रूपए का योगदान दिया है। वंही शत्रुघ्न सिन्हा के इस बयान पर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इस बयान को ही अनावश्यक बताया।

ज्ञात हो कि देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएम केयर्स फंड में लोगो से सहयोगा मांगा था। इसी में अक्षय कुमार समेत देश के कई उद्योगपति और अन्य एक्टरों ने भी सहयोग राशि दी थी। दी गई इसी राशि पर शत्रुघ्न सिन्हा ने तंज कसा था।

निर्देश विवेक रंजन की सलाह

‘द ताशकंद फाइल्स’ जैसे फिल्मों के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने शत्रुघ्न पर निशाना साधा। उन्होंने एक बातचीत में कहा,”लोग उम्र के साथ सठिया जाते हैं। उन्हें लोगों का साथ आकर सेलिब्रेट करना पसंद नहीं आता। हमें ऐसी बातों को नजरअंदाज करना चाहिए। इस समय सबसे जरूरी यह जानना है कि लोग दूसरों की मदद कर रहे हैं। लोग इससे प्रेरित और मोटीवेट होंगे। दूसरी बात यह कोई दान नहीं है, यह सहयोग है। यह डिजास्टर मैनेजमेंट है। बड़े बुजुर्ग लोग हर समय टोकते रहते हैं। ये सही नहीं है, वो सही नहीं है। हमें इन सबमें अपनी एनर्जी बर्बाद नहीं करनी चाहिए।”

शत्रुघ्न सिन्हा का बयान

हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा यह बात कही गई थी कि “यह सुनना बहुत ही अपमानजनक और मनोबल गिराने वाला लगता है कि किसी ने 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। दुनिया के किसी भी हिस्से में सेलिब्रिटी चैरिटी में दी गई राशि की परवाह नहीं करते। यह निजी मामला है। मुझे डर है कि शोबिज पर अब गिरने का खतरा है। इसलिए हम इसे शो-ऑफ-बिज से रिप्लेस कर रहे हैं।”

अक्षय ने दिय था योगदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मार्च को पीएम केयर फंड का ऐलान किया था और देशवासियों से इसमें सहयोग देने की अपील की थी।इसके तुरंत बाद अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रिब्यूशन देने का ऐलान किया था।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment