Saturday, May 18, 2024
hi Hindi

फुटबॉल का कमल के आकार का सबसे बड़ा स्टेडियम

by Divyansh Raghuwanshi
892 views

चीन 2022 तक फुटबॉल का कमल के आकार का सबसे बड़ा स्टेडियम बना रहा है। इसी स्टेडियम में लगभग 1 लाख दर्शक फुटबॉल का आनंद ले सकते हैं। यह चीन के ग्वांगझू एवरग्राड में बनाने की तैयारी कर रहा है। इसका निर्माण भी चीन ने शुरू कर दिया है। रियल स्टेट कंपनी के अध्यक्ष ने इस बात की पुष्टि की है। अभी तक दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल स्टेडियम बर्सिलोना का कैंप नाउ है जिसमें 99,354 दर्शक बैठकर फुटबॉल के खेल का आनंद उठा सकते हैं। 2023 में एशियन कप कि सेरेमनी होना है उसके लिए चीन फुटबॉल की दुनिया में नई पहचान बना रहा है। चीन का उद्देश्य सिडनी के ओपेरा हाउस और दुबई के बुर्ज खलीफा जैसे इमारत बनाने का है।

China Begins Construction On Worlds Largest Stadium

फुटबॉल स्टेडियम को कमल का आकार देना

ग्वांगझू फूलों की सिटी के नाम से प्रसिद्ध है। यहां पर फूलों की सुंदरता देखने को मिलती है। चीन में इस स्थान पर फुटबॉल स्टेडियम बन रहा है तो इस स्टेडियम को कमल के फूल जैसा नाम रखा जाना है। अमेरिका के डिजाइनर हसन सईद ने इसका ग्राफ तैयार किया है। फुटबॉल के इस भव्य स्टेडियम का एरिया 3 लाख स्क्वायर मीटर होगा। ऐसे भव्य स्टेडियम में एथलीट्स और फीफा के सदस्यों के लिए अलग से एरिया और मीडिया का रूम बनाया जाएगा। बीआईपी और प्राइवेट रूम भी दिए जाएंगे। चीन 3 स्टेडियम ऐसे ही बनाने की तैयारी कर रहा है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में दर्शक खेल का आनंद ले सके। चीन चाहता है कि भविष्य में उसे फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का मौका दिया जाए। चीन फुटबॉल का सबसे बड़ा स्टेडियम बनाकर खेल जगत में में अपना नाम करना चाहता है। चीन का ग्वागझू एवर ग्राउंड क्लब चीन और एशिया के सफल फुटबॉल क्लबों में से एक है। इस क्लब की टीम ने 8बार चाइनीस सुपर लीग और दो बार एशियन चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम किया है। चीन में ऐसा एक ही क्लब है जिसने अपने नाम यह लीग की है।

14 4 1280x720 1

फुटबॉल चैंपियन लीग का फाइनल 29 अगस्त को हो सकता है।

फुटबॉल चैंपियन लीग का फाइनल मैच 29 अगस्त तक होने की संभावना है। यूईफए एग्जीक्यूटिव कमेटी जुलाई और अगस्त में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल दोनों लीग 1 हफ्ते के अंदर करने पूरा करने का फैसला कर रही है।

दुनिया के बड़े स्टेडियम

  • उत्तर कोरिया में भी रून्गराडो स्टेडियम सबसे बड़ा है, जिसमें सभी खेल खेले जाते हैं। यह सिर्फ फुटबॉल के लिए नहीं है। इसमें भी 1लाख से भी अधिक संख्या में दर्शक जुट सकते हैं।
  • एफएनबी स्टेडियम दक्षिण अफ्रीका का है, इसमें फुटबॉल की टीमें प्रैक्टिस करती हैं। फीफा वर्ल्ड कप 2010 का मेन वेन्यू था।
  • भारत के गुजरात के अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।मोटेरा के इस स्टेडियम में 1लाख10 हजार दर्शक बैठकर क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं। क्रिकेट लोगों का सबसे पसंदीदा खेल होता है। ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सबसे लंबा स्टेडियम था। जिसमें एक लाख लोग क्रिकेट का आनंद उठा सकते थे।  भारत में अहमदाबाद में सबसे बड़ा स्टेडियम बनाकर क्रिकेट की दुनिया में अलग पहचान बनाई।
  • इंग्लैंड का वेम्बले स्टेडियम फुटबॉल के लिए जाना जाता है, जिसमें 90 हजार दर्शक आनंद उठा सकते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment