Saturday, May 4, 2024
hi Hindi

क्या सिद्धार्थ हैं बिग बॉस के फिक्स्ड विनर?

by Divyansh Raghuwanshi
418 views

यह सीजन बिग बॉस का सबसे सफल सीजन रहा है। कंटेस्टेंट के प्रति दर्शकों का प्यार इस सीजन को एक नई ऊंचाई पर ले गया है। बिग बॉस एक रियल्टी शो है। दर्शकों ने बिग बॉस 13 को भरपूर प्यार दिया है। बहुत से रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, यह सीजन काफी यादगार रहा।  इस सीजन में कुछ लोकप्रिय नाम आए, तो कुछ अजनबी नाम भी थे जिन्होंने बहुत अच्छा किया और अपना नाम कमाया। हर सीजन की तरह इस सीजन को भी विनर मिल गया। आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला यह दोनों फाइनलिस्ट थे पर आखिरकार शुक्रवार रात सिद्धार्थ शुक्ला यह बिग बॉस 13 का खिताब ले गए। यह सीजन काफी चर्चा में रहा है। बिग बॉस सीजन 13 देश का नंबर वन शो बना है। एक तरफ बिग बॉस का यह सीजन टीआरपी से भरपूर था, तो दूसरी ओर शो का बायस्ड होने का आरोप भी लग रहे हैं। 

क्या है मानना16 02 2020 colors sidharth 20035590

कुछ लोगों का मानना है, कि बिग बॉस 13 का विनर पहले से ही फिक्स्ड था। इस पर ट्विटर में काफी ज्यादा हेस्टैक्स बनाए जा रहे हैं, जो टि्वटर में काफी वायरल हो रहे हैं। बिग बॉस की एक वायरल वीडियो की मानें तो बताया जा रहा है, कि दोनों ही कंटेस्टेंट को बराबर वोट मिले थे।  बिग बॉस कंट्रोल रूम की एक वीडियो है जिसमें दो व्यक्ति आपस में बात करते हैं, कि दोनों को बराबर वोट मिले। वीडियो में कई स्क्रीन है, जिसमें सलमान खान सिद्धार्थ शुक्ला के हाथ पकड़कर उन्हें विजेता घोषित कर रहे हैं। इस वीडियो के बाद फैंस के काफी खराब रिएक्शन आ रहे हैं। एक और ट्वीट सामने आया है जिसे क्रिएटिव टीम की सदस्य रह चुकी एक महिला ने की है। उनका कहना है, कि यह नौकरी वह नहीं करेंगी। उनका कहना है कि यह शो फिक्स्ड था। उनका यह भी कहना है, कि असीम रियाज को सिद्धार्थ शुक्ला से ज्यादा वोट मिले थे, लेकिन चैनल सिद्धार्थ शुक्ला को ही विजेता घोषित करना चाहती है। 

आसिम ने दिया जवाबbigg boss 13 1581853205

इस विषय में फैंस ने काफी गुस्सा दिखाया है और शो के बायस्ड होने के आरोप भी लगाए हैं। आसिम रियाज चौधरी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए खुलकर सामने आए हैं। आसिम रियाज ने बताया कि यह आरोप सरासर गलत है। यह एक रियालिटी शो है और यहां सब रियल है। सिद्धार्थ की मानें तो उन्होंने भी इसे गलत बताया है। उन्होंने कहा कि आप इस पर क्या बोल सकते हो। पिछले 4 महीनों से मैं इस ट्रॉफी के पीछे हूं। सिद्धार्थ ने कहा इससे कुछ भी साबित नहीं होता। कई बार जरूरी नहीं होता हर एक सवाल का जवाब देना। सलमान खान के बारे में सवाल किए जाने पर सिद्धार्थ ने बताया कि वह एक बहुत अच्छे स्पीकर हैं। वह हमेशा हमारी गलतियों पर समझाते और डांटते भी थे। अगर देखा जाए तो आसिम और सिद्धार्थ ने पूरा शो चलाया है। और दोनों ही इस खिताब के हकदार हैं। इन चार महीनों में दोनों ने दर्शकों के दिल में राज किया और बहुत अच्छी तरह से खेल को समझा और खेला भी है। लेकिन अंत में सिद्धार्थ खिताब को जीत ले गए।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment