Sunday, May 19, 2024
hi Hindi
horror movie dekhne ke fayde

Horror Movie Dekhne Ke Fayde। भूत की फिल्म देखने के फायदे

by Vinay Kumar
1.1k views

क्या आप जानते हैं कि हॉरर मूवी देखने के कई फायदे होते हैं। हां सुनने में यह थोड़ा अजीब जरूर लगता है कि Horror Movie Dekhne Ke Fayde भला क्या ही होंगे। लेकिन अगर आप  भूत की फिल्में जो डरावनी होती हैं, इन्हे हल्के में ले रहे हैं तो हम आज आपको सेहत पर होने वाले इसके फायदों के बारे में बताएंगे। 

भूत यह शब्द बचपन से लेकर आज तक ना जाने कितनी ही चीजों को करने से रोक देता है। हम जब छोटे थे तो बचपन में अक्सर माता पिता या बड़े लोग कहीं जाने से रोकने के लिए अक्सर कहा करते थे, कि वहां मत जाओ, वहां भूत है। लेकिन बड़े – बड़े होते – होते कुछ लोगों के दिल से यह डर पूरी तरह जेहन से निकल गया। 

वहीं कुछ लोगों ने निजी जिंदगी में कुछ ऐसा महसूस किया जिसके बाद उनका डर भूत को लेकर बढ़ गया। बहुत से लोग हैं भूत की डरावनी कहानियां पढ़ते या सुनना पसंद करते हैं। 

इसके अलावा कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें भूत की फिल्में देखना बेहद पसंद है, हो सकता है कि आपको भी भूत की डरावनी फिल्में देखना पसंद हो। ऐसे में आपने यह भी सुना होगा कि Horror Movie नहीं देखनी चाहिए, क्योंकि इसका असर आपके मस्तिष्क पर होता है और आपको ऐसी ही चीजे महसूस होने लगती हैं। 

गणित का मर्डर – Husband-wife jokes

खैर यह भूत की फिल्मों को लेकर फैलाई जाने वाली बेकार की बातें हैं। यह हम नहीं कह रहे। बल्कि विज्ञान कहता है। विज्ञान के मुताबिक Horror Movie Dekhne Ke Fayde हो सकते हैं। आज हम आपको भूत की फिल्मों से जुड़े इन्हीं फायदों के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं। 

हॉरर मूवी देखने के फायदे – Horror Movie Dekhne Ke Fayde

हॉरर मूवी देखने के फायदे - Horror Movie Dekhne Ke Fayde

दोस्तों हॉरर मूवी या भूत की फिल्में देखने के कई फायदे आपको हो सकते हैं। खासतौर से उन लोगों को जो अपनी कैलोरी इनटेक को लेकर अक्सर डरे रहते हैं। वहीं हॉरर फिल्में केवल एंजॉयमेंट का जरिया नहीं हैं। बल्कि यह व्यक्ति को भविष्य में मिलने वाली सभी चुनौतियों के लिए भी तैयार करती हैं। आइए जानते हैं हॉरर मूवी देखने के फायदे विस्तार से।  

कैलोरी बर्न करने में करे मदद

आपको पता है आलसी लोगों की एक खास बात होती है। वह हर काम को करने का सबसे सरल तरीका ढूंढ लेते हैं। अगर आप भी इसी कैटेगरी में आते हैं, तो आपके लिए हॉरर फिल्में देखना बेहद फायदेमंद रहेगा। दरअसल 90 मिनट की हॉरर फिल्में देखने पर आप 113 कैलोरीज तक जला देते हैं। जबकि इतनी कैलोरी जलाने के लिए आम आदमी को 30 मिनट की वॉक करनी पड़ती है। सोचिए मत आज रात को ही कुछ कैलोरीज कम कर लीजिए।

एंग्जायटी से राहत 

आज के समय में लोग अक्सर भविष्य को लेकर या अन्य समस्याओं की वजह से एंग्जायटी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे लोगो के लिए इस समस्या से निपटने के लिए हॉरर फिल्में एक बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। दरअसल हॉरर फिल्म देखने से हमारे शरीर में एड्रेनालाईन, ग्लूकोज और कोर्टिसोल का रिसाव होने लगता है। जिसकी वजह से हम असल जिंदगी के खतरों को भूल कर अधिक सुरक्षित महसूस करने लगते हैं।

भविष्य के लिए तैयार

हॉरर मूवी देखने के फायदे - Horror Movie Dekhne Ke Fayde

हाल ही में हॉरर फिल्मों को लेकर कुछ शोध हुए हैं, जो बताते हैं कि हॉरर फिल्मे देखने से हमारे मस्तिष्क में न्यूरोट्रांसमीटर निकलते हैं। यह हमें कुछ समय के लिए अधिक सतर्क कर सकते हैं। इसके अलावा फिल्म की इसी खासियत की वजह से हम भविष्य में आने वाली परिस्थितियों के लिए भी तैयार हो जाते हैं। 

रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए 

क्या आप भी अक्सर बीमार पड़ने लगते हैं। अगर हां, तो आज ही हॉरर फिल्में देखना शुरू कर दें। हाल ही में हुई एक रिसर्च से पता चला है कि हॉरर फिल्म देखने के दौरान हमारे शरीर में एड्रेलाईन उत्पन्न होता है। यह हमारे इम्यून सिस्टम को फायदा पहुंचाता है। साथ ही एक अध्ययन में महिलाओं और पुरुषों को लिया गया जिन्होंने हॉरर फिल्म देखी थी, इसके बाद इनके शरीर में व्हाइट ब्लड सेल्स की वृद्धि देखी गई।

गुड फील कराती हैं 

हॉरर फिल्म देखते वक्त जब हम डर का अनुभव करते हैं, तो हमारे मस्तिष्क में डोपामाइन और सेरोटोनिन जैसे केमिकल्स रिलीज होने लगते हैं। यह केमिकल्स हमें अच्छा महसूस कराने वाले होते हैं। यही केमिकल्स तब भी निकलते हैं जब आप किसी से प्यार करने लगते हैं। ऐसे में अगर आपको अपनी रिलेशनशिप को मजबूत करना है, तो अपने पार्टनर के साथ एक हॉरर फिल्म देखें। क्योंकि यह तरीका सबसे सही है जब आप उनके अधिक करीब आ सकेंगे।

खराब परिस्थितियों के लिए करें तैयार

हॉरर मूवी देखने के फायदे - Horror Movie Dekhne Ke Fayde

आपने अक्सर देखा या पढ़ा होगा, जब राजकुमारों को भी गुरुकुल भेजा जाता था और उन्हे आश्रम में विषम परिस्थितियों में रहना पड़ता था । ऐसा इसलिए ताकि वह कड़े समय के लिए तैयार रहें। ऐसा ही कुछ असर करती हैं हॉरर फिल्में हमारे जीवन में। दरअसल हमारे डीएनए में ऐसे गुण होते हैं जिसके जरिए हम बुरी से बुरी स्थिति में भी कार्य कर सकते हैं। लेकिन वर्तमान समय हमें इन स्थितियों से निपटने के लिए तैयार नहीं करता। जबकि यह कार्य हॉरर फिल्में करती हैं। दरअसल हॉरर फिल्म देखने से डीएनए का यह गुण बढ़ता है और आप भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो जाते हैं।

तनाव करती है दूर 

हॉरर मूवी देखने के फायदे - Horror Movie Dekhne Ke Fayde

आज के समय में तनाव होना सबसे ज्यादा आम है और यह खतरनाक भी है। यह बहुत सी बीमारियों को पैदा कर सकता है। ऐसे में आप इस समस्या पूरी तरह बाहर आने के लिए हॉरर फिल्म देख सकते हैं। यह आपको अच्छा फील कराएगी और तनाव से मुक्त कर देगी।

निष्कर्ष

दोस्तों हमने अपने इस लेख में आपको Horror Movie Dekhne Ke Fayde के बारे में बता दिया है। लेकिन अगर आप हृदय रोगी हैं तो आपको डरावनी फिल्में देखने से थोड़ा परहेज करना चाहिए। ऐसा इसलिए भी क्योंकि ऐसे कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं जहां भूत की फिल्म देखने के दौरान लोगों की मृत्यू तक हो गई है। यही नहीं अगर आप रात के समय यह फिल्में देख कर सोते हैं तो आपको डरावने सपने भी आ सकते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

6 Successful DIGITAL MARKETING CAMPAIGNS to inspire you

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment