Saturday, May 11, 2024
hi Hindi
गोरा और सुंदर होने के उपाय। गोरा होने वाला साबुन और फेस वॉश

गोरा और सुंदर होने के उपाय। गोरा होने वाला साबुन और फेस वॉश

by Vinay Kumar
1.1k views

कहा जाता है कि सुंदरता इंसान के भीतर होती है, बाहर नहीं। लेकिन फिर भी लोग चेहरा गोरा और सुंदर बनाने के उपाय खोजते रहते हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि हमारे समाज में आज भी व्यक्ति की सीरत से ज्यादा उसकी सूरत को महत्व दिया जाता है।

ऐसे में व्यक्ति के नैन नक्स कितने भी अच्छे क्यों ना हो, लेकिन अगर उसका रंग काला हो तो उसे सुंदरता की श्रेणी से बाहर रखा जाता है। यही कारण भी है कि भारत में गोरा वाला फेस वॉश, गोरा होने का साबुन और गोरा होने के घरेलु उपाय लोग आजमाते नजर आते हैं। 

अगर आप भी अपने चेहरे को गोरा और सुंदर बनाना चाहते हैं तो जाहिर है कि आपने भी अब तक बहुत सी चीजें आजमाई होगी। पर परिणाम शायद ही कभी आपके पक्ष में रहे हों। इसलिए आज हम आपको चेहरा गोरा और सुंदर बनाने के उपाय से जुड़ी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। अगर आप एक गोरा और सुंदर चेहरा पाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें। 

चेहरा गोरा और सुंदर बनाने के उपाय –  Chehra Gora Aur Sundar Banane Ke Upay

चेहरा गोरा और सुंदर बनाने के उपाय -  Chehra Gora Aur Sundar Banane Ke Upay

दोस्तों हम सभी जानते हैं कि एक अच्छी और चमकदार त्वचा हर व्यक्ति पाना चाहता है। इसके लिए आपने अब तक बहुत से उपाय अपनाए भी होंगे। आज हम आपको चेहरा गोरा और सुंदर बनाने के ऐसे अचूक उपाय बताएंगे। जिन्हें अपनाकर आप आसानी से सुंदर त्वचा पा लेंगे। आगे हम गोरा होने वाला फेस वॉश और गोरा होने का साबुन का नाम भी बताएंगे। आइए जानते हैं गोरा और सुंदर होने के घरेलू उपाय।

कच्चा दूध बनाएगा चेहरा गोरा और सुंदर 

दूध आज से नहीं बल्कि सदियों से हम भारतीयों के खानपान से लेकर त्वचा को कोमल बनाने का काम करता आ रहा है। बड़े बुजुर्ग अक्सर कच्चे दूध से नहाने के लिए भी कहा करते थे। इससे आपका चेहरा गोरा और सुंदर हो जाता था। आप चाहें तो कच्चे दूध से नहाने के बजाय इसकी मलाई को अपने चेहरे पर भी लगा सकते हैं। नियमित रूप से इस उपाय को दोहराते रहें। कुछ ही दिनों में आपको परिणाम देखने को मिल जाएंगे। 

शादी में सबसे अलग और सुंदर दिखने के लिए कुछ टिप्स

हल्दी से होगा गोरा और सुंदर चेहरा

हल्दी का उपयोग सदियों से रसोई में बहुत से व्यंजनों के अंदर किया जा रहा है। इसके अलावा हल्दी को चोट और घाव भरने के लिए भी जाना जाता है। वहीं हिंदी सभ्यता में शादी से पहले हल्दी की रस्म भी की जाती है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि हल्दी के जरिए आपकी स्किन चमकदार हो जाती है। आप हल्दी का उपयोग दूध के साथ कर सकते हैं। इससे जल्द ही आपका चेहरा गोरा और सुंदर हो जाएगा। 

नींबू का उपयोग 

अगर आपके चेहरे पर टैनिंग हो गई है, या चेहरा काला पड़ता जा रहा है तो आपको नींबू के रस का उपयोग चेहरे को सुंदर बनाने के लिए जरूर करना चाहिए। आपको बता दें कि इसके लिए आप नींबू के रस को अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह साफ पानी से धो ले। इससे चेहरा सुंदर और चमकदार हो जाएगा। आप चाहें तो अपने नहाने के पानी में भी नींबू का रस डाल सकते हैं।

अंडे का उपयोग 

अगर आपको नॉन वेज से परहेज नहीं है तो आप अंडे का भी उपयोग कर सकते हैं। घबराइए मत आपको यह खाना नहीं है। बल्कि अंडे की जर्दी या पीले हिस्से को लेना है और इसमें शहद एवं नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इस उपाय को नियमित रूप से अपनाने के बाद आपका चेहरा सुंदर और गोरा हो जाएगा। 

दूध और केसर 

केसर को गर्भावस्था में भी महिलाओं को उपयोग करने की सलाह दी जाती है। वहीं दूध के उपयोग के बारे में हमने आपको पहले ही बता दिया है। अब अगर आपके पास अधिक समय नहीं होता तो केसर के कुछ रेशों को पीसकर दूध में मिला लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और मसाज करें। ऐसा करने से आपका चेहरा गोरा और सुंदर हो जाएगा। 

दही 

दही के अंदर ऐसे कई गुण होते हैं जो आपकी स्किन को न केवल कोमल बना सकते हैं। बल्कि यह आपकी त्वचा को गोरा भी बना सकते हैं। अगर आप भी अपनी त्वचा को गोरा और सुंदर बनाने के उपाय खोज रहे हैं तो दही का उपयोग एक बार जरूर करें। 

गुलाब जल 

गुलाब की पत्तियों को पानी में डालकर रखें। इसके बाद इन्हें पीस कर एक पेस्ट तैयार करें और इसे अपने चेहरे पर लगा लें। कुछ देर चेहरे पर रहने दे और फिर चेहरा धो लें। इससे आपकी स्किन सुंदर और गोरी हो जाएगी। 

चेहरा गोरा और सुंदर बनाने की डाइट 

चेहरा गोरा और सुंदर बनाने की डाइट 

अगर आप अपना चेहरा गोरा और सुंदर बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अंदरूनी तौर पर भी स्किन का ध्यान रखना होगा। इसके लिए आप कुछ खास चीजों का सेवन कर सकते हैं। इनके सेवन से आपका चेहरा सुंदर और गोरा हो जाएगा। 

  • फल- अगर एक गोरी और सुंदर त्वचा की चाहत है तो रोजाना फलों का सेवन जरूर करें। खासतौर से खट्टे फलों का जैसे संतरा, मौसमी, कीनो आदि।
  • हरी पत्तेदार सब्जियां – स्किन को साफ रखने के लिए सभी तरह की सब्जियों का सेवन करना चाहिए। लेकिन इनमें से भी हरी पत्तेदार सब्जियों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। इससे आपकी  स्किन सुंदर और गोरी हो जाएगी। 
  • ड्राई फ्रूट्स – ड्राई फ्रूट के अंदर कई गुण होते हैं जो आपकी सेहत पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। आप रोजाना अगर सुबह खाली पेट ड्राई फ्रूट्स का सेवन करते हैं तो इससे आपके शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। जिसकी वजह से स्किन गोरी और सुंदर हो जाती है। 
  • हाइड्रेटेड रहें – पानी या अन्य पेय पदार्थ जैसे नारियल पानी और जूसर आदि का सेवन जरूर करें। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी और विषाक्त पदार्थ भी बाहर निकलेंगे। इससे आपकी स्किन का रंग साफ होने लगेगा। 

6 Digital Certification Courses For Career Success

गोरा होने वाला फेस वॉश – Gora Karne Wala Face Wash 

गोरा होने वाला फेस वॉश - Gora Karne Wala Face Wash 

दोस्तों अब तक आपने गोरा और सुंदर होने के कई उपाय के बारे में सुना है। अब हम आपको सुंदर और गोरा होने वाले फेस वॉश की सूची देंगे। आइए जानते हैं उन फेस वॉश के बारे में जो आपको सुंदर और गोरा बना सकता है। 

गोरा होने वाला फेस वॉश

  1. मामाअर्थ उबटन नेचुरल फेस वॉश 
  2. लोटस हर्बल्स व्हाइटग्लो 3-इन-1 क्लींजिंग स्किन व्हाइटनिंग फेशियल फोम
  3. गार्नियर लाइट कंप्लीट फेयरनेस फेस वाश
  4. फेयर एंड लवली इंस्टेंट ग्लो फेस वाश
  5. वाओ स्किन साइंस उबटन फेस वाश

गोरा होने वाला साबुन का नाम – Gora Hone Wala Sabun Ka Naam


गोरा होने वाला साबुन का नाम - Gora Hone Wala Sabun Ka Naam

अब अगर आप गोरा और सुंदर बनाने के तरीके खोज ही रहें हैं तो आप गोरा होने वाला साबुन को भी आजमा सकते हैं। बाजार में ऐसे कई साबुन मौजूद हैं जो आपकी त्वचा को गोरा और सुंदर बना सकते हैं। आइए जानते हैं इन साबुन के नामों के बारे में। 


गोरा होने वाले साबुन के नाम

  1. डव क्रीम ब्यूटी सोप 
  2. गोरा होने का आयुर्वेदिक केसर साबुन
  3. बायोटिक ऑरेंज पील एंड जेंटल सोप
  4. पेयर्स नेचुरल ब्राइटनेस सोप
  5. संतूर हल्दी चंदन साबुन

नोट – अपनी त्वचा के टाइप को ध्यान में रखकर ही किसी तरह के साबुन, फेस वॉश या उपाय को अपनाएं। अगर आपको किसी चीज से एलर्जी है तो डॉक्टर से राय लेने के बाद ही किसी उत्पाद एवं घरेलू उपाय को अपनाएं। 

निष्कर्ष 

दोस्तों हमने अपने इस लेख में आपको गोरा और सुंदर होने के उपाय, गोरा होने वाला साबुन का नाम, और गोरा होने वाले फेस वॉश से जुड़ी जानकारी दे दी है। अब अगर आप गोरा और सुंदर होना चाहते हैं तो बताए गए उपाय और साबुन एवं फेस वॉश आजमा सकते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या गोरा और सुंदर त्वचा पाने के लिए सही डाइट का सेवन जरूरी है?

हां, अगर आप एक सुंदर और गोरी त्वचा पाना चाहते हैं तो इसके लिए साबुत अनाज, फल और सब्जियों का सेवन जरूर करें।

क्या एक सुंदर और गोरी त्वचा के लिए पानी पीना जरूरी है?

हां, अगर आप अपनी रंगत सुधारना चाहते हैं तो आप भरपूर मात्रा में पानी और नारियल पानी का सेवन करें। इससे आपकी त्वचा साफ होने लगेगी और विषाक्त पदार्थ भी बाहर निकलने लगेंगे।

क्या गोरा करने का कोई फेस वॉश और साबुन है?

हां गोरा बनाने वाले कई साबुन और फेस वॉश मौजूद हैं, जो आपको गोरा बनाने का दावा करते हैं। लेकिन इनके परिणाम हर व्यक्ति पर अलग अलग भी हो सकते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment