Friday, May 17, 2024
hi Hindi

अब बायोपिक्स का है जमाना

by Jyotiprakash
131 views

हमारी फिल्म इंडस्ट्री में अब बॉयोपिक बनाना आम-सी बात हो गई है. पर ये फिल्में भी लोगों के बीच काफी पसंद की जा रही हैं.

पहले इन फिल्मों का कोई चलन नहीं था…पर अब बॉयोपिक बन भी रही हैं और सुपरहिट भी जा रही है….आइए एक नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही बॉयोपिक्स पर..

फिल्म पान सिंग तोमर जब रिलीज हुई तब इसकी सरक्सेस से लोग हक्के-बक्के रह गए थे…फिल्म ने जमकर मुनाफा कमाया था…. तोमर पर बनी बायोपिक को लोगों ने पसंद किया…

इसके बाद ओलंपियन मिल्खा सिंह पर बनी भाग मिल्खा भाग ने तो 100 करोड़ मुनाफे वाले बिजनेस क्लब में जगह बनाई थी वहीं फिल्म में बेहतर एक्टिंग के लिए फरहान अख्तर को अर्वाड से भी नवाजा गया था….

इसी तरह बॉक्सर मैरी कॉम पर प्रियंका चोपड़ा अभिनीत बॉयोपिक भी हिट रही थी और इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक उसने 62 करोड़ का बिजनेस किया था… फिल्म को काफी पसंद किया गया था…. फिल्म को काफी पसंद किया गया था…

धोनी की लाइफ पर बेस्ड फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड़ स्टोरी’ को भी दर्शोकों ने सराहा था…और फिल्म ने कई अवार्ड्स जिते… यह फिल्म भी एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी…

मास्टर बॉलास्टर सचिन तेंदूलकर की लाइफ आखिर कौन नहीं देखना चाहेगा…इसलिए उनकी भी बॉयोपिक ‘सचिन- ए बिलियन ऑफ ड्रीम्स’ को रिलीज किया गया…सचिन की तरह उनकी फिल्म को भी दर्शोको ने पसंद किया…

अब पहले ओलंपिक पदक विजेता श्री के डी जाधव पर बॉयोपिक बनने के लिए तैयार है…इस फिल्म मैं रेस्लर संग्राम सिंह एक अमेरिकन रेस्लर से फाइट करेंगे…फिल्म को शयाम बेनेगल डाइरेक्ट करेंगे…

साथ ही इसी लाइन में आ गई है एक और बॉयोपिक गुल मकई जो कि मलाला यूसुफजई की लाइफ पर बेस्ड होगी… (08;27 to 09:30) इस फिल्म को डाइरेक्ट कर रहे हैं अमजाद खान… ये बॉयोपिक पाकिस्तान की गुल मकई की कहानी है जो कि सोशल वर्कर रही हैं…

इस फिल्म से लोगों को मैसेज मिलेगा की स्टडी कितनी जरूरी है…खैर देखना ये होगा कि बाकी बॉयोपिक्स की तरह क्या है फिल्में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती हैं…

Leave a Comment