Saturday, May 11, 2024
hi Hindi

जानिए हॉलीवुड अभिनेता एंथनी जेम्स के बारे में

by Divyansh Raghuwanshi
889 views

विश्व विख्यात हॉलीवुड अभिनेता एंथनी जेम्स के बारे में तो आप सभी जानते हैं, परंतु आज हम इस लेख में उनकी विभिन्न उपलब्धियों और उनकी कुछ महत्वपूर्ण कामों के बारे में जानेंगे। वो उपलब्धि जिसके कारण वह पूरे दुनिया में प्रचलित हैं। एंथनी जेम्स को अगर आप अपना फेवरेट अभिनेता मानते हो, तो आपके लिए एक बेहद दुख भरी खबर है। खबर के अनुसार उनका शुक्रवार 29 मई 2020 को निधन हो गया। वह कैंसर से बुरी तरह प्रभावित थे।  एंथनी जेम्स सुपरहिट फिल्म में काम कर चुके हैं, इसी के द्वारा इन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। चलिए तो जानते हैं एंथनी जेम्स के बारे में-

इन द हीट ऑफ द नाइट और अनफाॅरगिवेन जैसी सुपर डुपर हिट फिल्मों में काम करने वाले विश्व प्रसिद्ध अभिनेता एंथनी जेम्स की कैंसर से पीड़ित होने के कारण मौत हो गई है। वह मात्र 77 साल के ही थे।

एक्टिंग क्षेत्र में आने का जुनून

IMG 20200530 115333

एंथनी जेम्स का ओरिजिनल नाम जिमी एंथनी था। एक इंटरव्यू में इन्होंने बताया था कि हॉलीवुड में एक मशहूर अभिनेता होने के कारण उन्हें, अपना नाम जिमी एंथनी से बदलकर एंथनी जेम्स करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि अभिनेता बनना उनका बचपन से ही शौक था और बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था लकिन  उनकी मां एक्टिंग करने से मना करती थी।

जब एंथनी जेम्स 18 साल के हुए तब अपनी मां से एक्टिंग करने के लिए इजाजत ली और उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की। आपको बता दें कि जब एंथनी 18 साल के थे तब इनकी आर्थिक हालात बहुत ही खराब स्थिति में थी, परंतु एंथनी ने हार नहीं मानी और एक्टिंग करने के लिए अपनी मां के साथ लॉस एंजिलिस के लिए रवाना हो गए। यहां पर उनके पास पैसे नहीं होने के कारण उन्हें व उनकी मां को दूसरों के घरों में काम भी करना पड़ा था। फिर कड़ी मेहनत के बाद उन्हें फिल्म में एक्टिंग करने का मौका मिल गया था। इन्होने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में महत्वपूर्ण रोल की एक्टिंग करके अपना नाम लोगों के दिलों में बनाया है।

इनकी फिल्म ने ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता

एंथनी जेम्स ने ‘इन द हीट ऑफ द नाइट’ फिल्म में ब्रेकआउट भूमिका निभाई थी तब एंथनी जेम्स केवल 26 साल के थे। इस फिल्म ने 1976 में ऑस्कर अवार्ड जीता था। इन्होंने इस फिल्म के अलावा और भी कई फिल्मों में काम किया है जैसे द कल्पीपर कैटल कंपनी, द टीचर, हाइट ऑफ द बेस्ट, बर्नट ऑफरिंग।

लेखन का कार्य

97cdcc84 3830 4f65 93e3

एंथनी जेम्स ने कई हॉलीवुड फिल्म में काम करने के बाद अंतिम समय में लेखन का कार्य ही भी किया है। लेखन कार्य में इन्होंने कविताओं को प्रमुख स्थान दिया है और कई इन्होंने प्रचलित कविताओं को लिखा है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment