Monday, May 20, 2024
hi Hindi

खाने की टेबल पर रखें बेसिक एटिकेट्स का ख़याल

by Nayla Hashmi
189 views

दोस्तों के साथ, परिवार के साथ या पार्ट्नर के साथ खाने पर जाना एक अलग ही तरह का रोमांच देता है। जब भी हमें मौक़ा मिलता है, हम इस अवसर को बिलकुल भी गंवाना नहीं चाहते हैं।

8A664088 768D 4B9A 8D3F 777EECC788BB

ये तो अवसर की बात है लेकिन क्या आप खाने की टेबल के  बेसिक एटिकेट्स के प्रति जागरूक हैं? अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं कि खाने की टेबल पर कौन से बेसिक एटिकेट्स का ख़याल रखना चाहिए।

1. धीरे धीरे खाना खाएँ

CF681223 ABAA 48ED B00F CB1AF4401AAC

जब आप जल्दी में खाना खाते हैं तो ये ना सिर्फ़ नुक़सानदेह होता है बल्कि साथ बैठे लोगों को भी अजीब सा महसूस करवाता है।बेहतर है कि आप अपने खाने को धीरे धीरे चबाकर खाएं। इससे ना सिर्फ़ आपका पाचन सही होगा बल्कि शरीर में ऊर्जा का अनुभव भी होगा।

2. खाने के दौरान आवाज ना करें

383D6B5B 6789 48CF BFC1 D6CAD65EC84D

खाने के दौरान आवाज़ करने का यह मतलब बिलकुल भी नहीं है कि आप एकदम साँस रोक कर खाना खाएँ! हम बस इतना कहना चाहते हैं कि खाने को चबाने के दौरान चपर चपर की आवाज़ बिलकुल भी ना करें। अगर आप भोजन को चबाने के दौरान इस तरह की आवाज़ें निकलते हैं तो फ़ौरन इस आदत को बदल डालिए।

शुरुआत में आपको लगेगा कि आप इस आदत को नहीं बदल पाएंगे लेकिन कुछ दिन बाद जब आप इस चीज़ पर डटे रहेंगे तो आपकी यह ख़राब आदत आपसे दूर चली जाएगी। वैसे भी जितना हो सके इस आदत से बचने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि यह आपके अनहेल्दी बिहेवियर को शो करता है।

3. ज़्यादा बातें न करें

EC4B74EA 1DC4 480F A64F A3E3241BE40E

भोजन करने के दौरान हल्की फुल्की बातें ही करें। ऐसा बिलकुल भी न करें कि आप बातों में इतना मगन हो जाएं कि आपको अपने खाने का होश ही ना रहे और काफ़ी टाइम बीत जाने के बाद भी आप ज्यों का त्यों खाना लेकर बैठे रहें। यक़ीन मानिए यह आपको और दूसरों को काफ़ी ज़्यादा  इरिटेट कर सकता है।

4. ज़ोर ज़ोर से ना हँसे 

11A86F97 1E91 4141 8976 CDDEFEC12BCD

खाना बेहद सुकून से खाना चाहिए। खाने के दौरान आप हलके फुलके मज़ाक कर सकते हैं लेकिन इस बात का बिलकुल ख़याल रखें कि ज़्यादा ज़ोर से न हँसे। खाने के दौरान अगर आप बहुत ज़ोर ज़ोर से हँसते हैं भोजन आपके गले में अटक सकता है और आपको लगातार खाँसी की समस्या हो सकती है।

तो दोस्तों, ये रहे खाने की मेज़ पर ध्यान में रखने वाले कुछ बेहद मामूली से मैनर्स! उम्मीद है कि आप इन बातों को अपनी डेली की ज़िंदगी में लागू करना पसंद करेंगे।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment