Friday, April 26, 2024
hi Hindi

17 मार्च से शुरू होगा यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन..

by
184 views

उत्तर प्रदेश(यूपी) बोर्ड की परीक्षाएं लगभग समाप्ति की ओर हैं. 12 मार्च को अंतिम परीक्षा होगी उसके बाद निरस्त की गयी परीक्षाएं होंगी. खबर है कि 17 मार्च से कॉपियां जाँची जाएँगी. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की पांच करोड़ से अधिक कॉपियों के मूल्यांकन का काम प्रदेश भर के 247 केंद्रों पर किया जायेगा.

कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 1 लाख 47 हज़ार शिक्षक लगाए जाएंगे. मूल्यांकन का काम अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक हर हाल में पूरा कराने की तैयारी की जा रही है. सचिव नीना श्रीवास्तव का कहना है कि कॉपियों की जांच इस प्रकार की जाएगी कि हाईस्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन पहले किया जा सके.

दूसरी तरफ हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक भी यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर समय से अपलोड हो रहे हैं। कुल 36 लाख 81 हजार 46 में से अब तक 35 लाख 23 हजार 393 परीक्षार्थियों के प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक विद्यालयों ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।

cctv camera b

प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक जल्दी अपलोड होने से फायदा यह होगा कि यूपी बोर्ड को हाईस्कूल का परिणाम जारी करने में अधिक समय नहीं लगेगा. इस बार हाईस्कूल का परिणाम पहले घोषित करने की योजना बनाई जा रही है. हालांकि, इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हो सका है।

यूपी बोर्ड अक्सर लेट-लतीफे के आरोपों से घिरा होता है, किन्तु इस बार बोर्ड सख्ती से काम कर रहा है. कॉपियों के मूल्यांकन से लेकर प्रयोगात्मक अंकों के वेबसाइट पर अपलोड करने तक बोर्ड काफी तेजी दिखाई है. इस बार बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जल्दी आने की संभावनाएं हो सकती हैं.

गौरतलब रहे कि, 6 फरवरी  2018 को 10वीं और 12वीं के लिए यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुईं थी। 10वीं की परीक्षा 22 फरवरी को खत्म हो गई है और 12 वीं की परीक्षा 10 मार्च को खत्म होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने बोर्ड परीक्षा में धोखाधड़ी व नकल को रोकने के लिए राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए कानपुर में धारा 144 भी लगाया गया था।

Leave a Comment