Friday, April 26, 2024
hi Hindi

सरकारी प्रतियोगिताओं में कितना महत्वपूर्ण है कर्रेंट अफेयर्स, पढ़ें यह लेख..

by
153 views

सरकारी भर्तियों में आवेदन करने वाले छात्र अकसर कर्रेंट अफेयर्स में मात खा जाते है. अभ्यर्थियों के पास गणित व रीजनिंग की तो पर्याप्त जानकारी होती है, लेकिन कर्रेंट अफेयर्स के सेक्शन में वो गलती कर बैठते हैं. सरकारी प्रतियोगिताओं में सामान्य ज्ञान या यूं कहें कि कर्रेंट अफेयर्स की बेहद अहम् भूमिका होती है. परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को परखने का सबसे उत्तम हथियार यही है. कर्रेंट अफेयर्स में देश-विदेश में घट रही तमाम राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं सामजिक घटनाओं का सार मौजूद होता है. कर्रेंट अफेयर्स अभार्थियों के देश-विदेश के बार में समझ व जानकारी का अवलोकन है.

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा चाहे वह सरकारी हो अथवा प्राइवेट इन सब में सफलता पाने के लिए करेंट अफेयर्स पर मजबूत पकड़ सबसे आवश्यक चीज है. करेंट अफेयर्स से सम्बंधित सवाल लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में यही सेक्शन छात्रों का भविष्य भी प्रमुख रूप में तय करता है.

main qimg 48f774ac76b1a51467cb049294dbe5bd

गणित या तर्कशक्ति परीक्षण के सेक्शन में अधिक अंक लाना आसान तो है, मगर मेरिट लिस्ट में ऊपर रहने के लिए करेंट अफेयर्स में अधिक से अधिक अंक लाना बेहद ज़रूरी है. अन्य सभी विषयों में अभ्यर्थियों के अंक लगभग एकसमान ही आते हैं क्योंकि निश्चित समय में गणित या रीजनिंग के बहुत अधिक प्रश्न हल करना संभव नहीं होता.

समय की ऐसी निश्चितता में वही छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो पाते हैं जो करेंट अफेयर्स में बाजी मार लेते हैं, क्योंकि करेंट अफेयर्स के प्रश्नों में सबसे कम समय खर्च करके ज्यादा से ज्यादाज़ अंक अर्जित किया जा सकता है। इस सेक्शन में अधिक से अधिक अंक लाने का एकमात्र तरीका है बेहतर तैयारी, परंतु छात्र हमेशा इसी परेशानी में रहते हैं कि करेंट अफेयर्स की तैयारी कैसे की जाए.

कर्रेंट अफेयर्स पर मजबूत पकड़ बनाने का सबसे आसन तरीका है समाचार पत्रों का अधिक से अधिक अध्ययन किया जाए. छात्रो को प्रतिदिन कम-से-कम दो से तीन समाचार पत्रों को पढने कीं आदत बना लेना चाहिए. उसके बाद दूकानों में कई प्रकार के सामान्य ज्ञान से सम्बंधित किताबें मिलती हैं जिनके अध्ययन से कर्रेंट अफेयर्स पर मजबूत पकड़ बनायीं जा सकती है. कर्रेंट अफेयर्स पर मजबूत पकड़ छात्रो व अभ्यर्थियों को सफलता का मजबूत आधार तैयार करके देती है. इसीलिए गणित, विज्ञान व भाषा के साथ-साथ कर्रेंट अफेयर्स पर मजबूत पकड़ बनाना शुरू कर दीजिये.

Leave a Comment