Wednesday, May 1, 2024
hi Hindi

‘क्रिकेट की सीरीज’ ना सही तो ‘वेब सीरीज’ में नज़र आने वाला है भारतीय धुरंधर खिलाड़ी

by
148 views

भारतीय धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह को क्रिकेट की नेशनल टीम में जगह ना मिलने के कई कारण जिसे वह भी बखूबी जानते है कि देश में क्रिकेट का क्या स्तर है और इसे आज का युवा किस नजरिये से देखता है. दिन पर दिन एक नया खिलाड़ी भारतीय टीम में आने की चाह रखता है. युवराज ने भले ही योयो टेस्ट पास कर लिया हो लेकिन उन्हें टीम 16 में जगह नहीं मिली है. खबरें आ रही हैं की युवराज सिंह ही एक वेब सीरीज में नाहा आने वाले हैं. वेब सीरीज ‘इनसाइड एज-2’ में जल्द ही नजर आ सकते हैं.

‘इनसाइड एज’ क्रिकेट पर आधारित वेब सीरीज है जो अमेजन प्राइम ने पिछले साल लॉन्च किया था. इसमें विवेक ओबेरॉय, अंगद बेदी और ऋचा चड्ढा नजर आए थे. ये सीरीज काफी हिट भी रही थी और इसे काफी पसंद किया गया था. युवराज सिंह इसके सीजन-2 में नजर आ सकते हैं. इस सीरीज में विवेक ओबेरॉय के काम को काफी पसंद भी किया गया था. बताया जा रहा है कि वे सीरीज में खुद का ही किरदार निभाएंगे.

लेकिन युवराज सिंह का इस सीरीज में नाम आने  को लेकर माहौल और गर्म हो गया है क्योंकि युवराज वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार छह छक्के जमाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था. यही नहीं, युवराज की कैंसर के साथ जंग की कहानी भी दुनिया से छिपी नहीं है और इसे 37 वर्षीय क्रिकेटर की छवि को मजबूती से पेश करती है. पिछले साल ही युवराज ने हेजल कीच से शादी की है. अब उनका खुद एक्टिंग डेब्यू करना वाकई मजेदार खबर है. अब इंतजार तो बनता है.

Leave a Comment