Saturday, April 20, 2024
hi Hindi

लड़कों की इन खूबियों पर लड़कियां होती हैं फिदा

by Pratibha Tripathi
341 views

किसी भी रिश्ते में चाहें लड़की हो या लड़का दोनों को एक दूसरे की तरफ आकर्षित होना जरूरी होता है. अक्सर कहते है कि लड़के लड़कियों की खूबसरती और उनका ड्रेसिंग स्टाइल सबसे ज्यादा फिदा होते हैं. हम हमेशा से लड़कियों को इम्प्रेस करने की बाते सुनते और पढ़ते आये हैं. लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि लड़कियां लड़कों की किस बात से सबसे ज्यादा इंप्रेस होती हैं?

boys

तो आज हम आपके लिये लाये हैं लड़को को आकर्षित करने की टिप्स आइए जानते हैं…..

  • आप क्या करने वाले हैं या आप क्या करना चाहते हैं इसकी जानकारी लड़की को ना होने दें. बल्कि समय-समय पर सरप्राइज देते रहें. ऐसे वो आपकी तरफ खुद को ज्यादा आकर्षित महसूस करेंगी. अपने और अपनी पार्टनर के बीच कुछ चीजों को सस्पेंस ही बना रहने दें. इससे उनकी लाइफ में आपकी अहमियत बनी रहती है.
  • पहली मुलाकात में किसी को भी अपने बारे में ज्यादा ना बताये. अगर कुछ शेयर करना चाहते हैं तो थोड़ा बहुत ही बताएं. आप पहली ही मीटिंग में सब कुछ बता देंगे तो लड़कियों का इंटरेस्ट आपमें से कम हो जायेगा.
  • लड़कियों को स्ट्रोंग लड़के बोहत पसंद आते हैं. हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर कॉन्फिडेंट और साहसी हो. ताकि जरूरत पड़ने पर वो दुनिया से उसे प्रोटेक्ट कर सके. इसलिए अगर कभी आपको किसी बात पर डर का एहसास हो तो अपने चेहरे पर डर के भाव को न आने दें. ऐसा करने से आप लड़कियों को ज्यादा अट्रेक्टिव और कॉन्फिडेंट लगेंगे.
  • अक्सर लड़कियां लड़कों को जानने और समझने के लिए उनके चेहरे के भाव को पढ़ने की कोशिश करती हैं. किसी को खुद को पढ़ने न दें कि आपके मन में क्या चल रहा है या आप क्या सोच रहे हैं. अपने पार्टनर के सात एक मिस्ट्री मैन बनकर रहें. इससे वो आपकी तरफ ज्यादा आकर्षित होंगी.
  • साइकोलॉजी के मुताबिक, अक्सर लोग उसी चीज की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं जो मिलना थोड़ा मुश्किल होता है. चाहे कोई शख्स हो या कोई चीज. इसलिए अगर आप भी किसी को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं तो थोड़ा दूरी बनाकर रखें.
  • लड़कियों को मजाकिया लड़के बेहद पसंद आते हैं. अगर आप में हंसाने की काबिलियत है तो बेशक आप अपने आस-पास की महिलाओं पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो सकते हैं.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment