Wednesday, April 24, 2024
hi Hindi

बिहार के 10वीं का परिणाम घोषित, 50.12 फीसद रहा परिणाम

by SamacharHub
565 views

बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया है. बिहार स्‍कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे जारी कर दिया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक इस बार परीक्षा में करीब 50 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें से करीब चौदह फीसद छात्र फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं. वहीं 27 प्रतिशत छात्र द्वितीय श्रेणी में पास हुए है. तो नौ फीसदी छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं.

इस बार परीक्षा में 40 प्रतिशत छात्राओं ने बाजी मारी है, तो 51 प्रतिशत छात्रों (अनुमानित) ने बाजी मारी है. इस बार बिहार से पिछली साल की तुलना में बेहतर परिणाम सामने आये हैं. जहां पिछली साल लगभग 45 फीसद छात्र पास हुए थे. इस बार लखीसराय के प्रेम ने पहला और सिमुलतला आवासीय विद्यालय की की भव्या ने दूसरे स्थान पर बाजी मारी है.

प्रेम कुमार ने 500 में से 465 नंबर के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. तो वहीं भव्या ने 500 में से 464 अंक लाकर दूसरा स्थान बनाया है. बोर्ड की तरफ से जारी किए गए रिजल्‍ट में कुल 50.12 फीसदी छात्र- छात्राएं कामयाब हुए हैं. रिजल्‍ट देखने के लिए छात्र बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

गौरतलब है कि बिहार की राज्य सरकार मैट्रिक के टॉप पर 10 छात्रों को सम्मानित करेगी. सूत्रो के द्वारा जारकारी मिली है कि बिहार बोर्ड में टॉपर की कॉपियों को लगातार जांच चल रही है। टॉपरों की कॉपियों को विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों से जांच कराई जा रही है।

आपको बता दें कि BSEB ने इससे पहले 30 मई को 12वीं के नतीजे घोषित किए थे जो कि काफी कम साबित हुए. 12वीं में कुल 35 फीसदी छात्रों को ही सफलता मिली थी। इंटर साइंस के रिजल्ट में सिर्फ 30.11 फीसदी छात्र पास हो पाए थे। आर्ट्स में 37.13 फीसदी और कॉमर्स में 73.76 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। लगाये अनुमान के अनुसार इस बार 10वीं का रिजल्ट काफी अच्छा साबित हुआ है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment