Wednesday, April 24, 2024
hi Hindi

घर में बनाये रामदाना के लड्डू

by Pratibha Tripathi
1.9k views

रामदाना के लड्डू और चिक्की काफी स्वाद वाली होती है. इन्हें व्रत में खूब खाया जाता है, लेकिन यह ठंड में काफी फायदेमंद होते हैं. हम आपको बता रहे हैं राजगिरा के लड्डू की रेसिपी.

एक नज़र
समय : 15 से 30 मिनट

आवश्यक सामग्री
1 कप राजगिरा
1 कप गुड़
2-3 टीस्पून घी
2 टेबलस्पून किशमिश
2 टेबलस्पून काजू
भारी तल वाली कड़ाही

विधि
– काजू को छोटे टुकड़ों में काट लें.
– धीमी आंच पर कड़ाही रखें.
– कड़ाही में एक बड़ा चम्मच राजगिरा के दाने डालकर चलाते हुए भूनें.
– जैसे ही ये फूटकर बड़े होने लगें तो एक दूसरे बर्तन में निकाल लें.
– इसी तरह पूरे राजगिरा के दाने भून लें.
– राजगिरा के फूटे हुए दानों को चलनी में डालकर छान लें. ऐसा करने से जो दाने फूटे नहीं होंगे वे छन जाएंगे.
– अब इसी कड़ाही में घी डालकर गर्म करें. फिर कड़ाही में गुड़ और 2 चम्मच पानी डालकर मिला लें.
– जब गुड़ से झाग निकलने लगे तो आंच धीमी करके इसमें राजगिरा के दाने डाल दें.
– फिर इसमें किशमिश और काजू डालकर अच्छी तरह मिला लें.
– हथेलियों पर पानी लगाकर थोड़ा-थोड़ा मिश्रण लेकर लड्डू बना लें.
– तैयार राजगिरा के लड्डू को ठंडा होने के बाद स्टोर कर सकते हैं.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment