Tuesday, April 23, 2024
hi Hindi

नवरात्रि व्रत के छ्ठे दिन ऐसी हो आपकी फलाहार थाली

by Jyotiprakash
212 views

नवरात्र के छठे दिन देवी कात्यायनी की पूजा की जाती है…शास्त्रों के अनुसार देवी ने कात्यायन ऋषि के घर उनकी पुत्री के रूप में जन्म लिया और इसी वजह से इनका नाम कात्यायनी पड़ गया.

मान्यता है कि देवी कात्यायनी की आराधना से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन शहद का भोग लगाकर मां कात्यायनी को प्रसन्न किया जाता है. प्रसाद में आप शहद से बनी चीजें भी चढ़ा सकते हैं.

शाम को कुछ खाने का मन करे तो साबूदाना टिक्की चाट लिया जा सकता है. लंच और डिनर में आप समा के चावल का पुलाव, आलू की सूखी सब्जी, समा के चावल की इडली, पुदीना रायता और पनीर की खीर खा सकते हैं.

ये है पनीर की खीर बनाने की सामग्री

आवश्यक सामग्री: पनीर 100 ग्राम
एक लीटर दूध (फुल क्रीम)
दो बड़े चम्मच खोया
आधा कप चीनी
एक कप पानी
एक चौथाई छोटा चम्मच इलायची पाउडर
केसर के कुछ धागे
एक बड़ा चम्मच काजू-बादाम (बारीक कटे हुए)

बनाने का तरीका:
सबसे पहले धीमी आंच में एक पैन में एक कप पानी और चीनी डालकर उबाल लें और उसमें पनीर के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर डालें. अब पनीर को 5-7 मिनट तक पकने दें और फिर आंच बंद करके पनीर को पानी से निकालकर अलग रख दें. फिर एक पैन में दूध डालकर इसे तब तक उबालें जब तक कि दूध गाढ़ा होकर आधा न रह जाए. इसके बाद दूध में पनीर के टुकड़े और खोया डालकर इसे अच्‍छी तरह से मिलाएं. फिर आंच धीमी कर दूध को और गाढ़ा होने दें. अब इसमें बची हुई चीनी और केसर डाल के अच्छी तरह से मिलाएं और आंच बंद दें.इसके बाद खीर में इलायची पाउडर और कटे हुए काजू और बादाम डालकर मिलाएं. तैयार है पनीर की खीर. इसे फ्रिज में रख ठंडाकर सर्व करें.

Leave a Comment