Thursday, April 18, 2024
hi Hindi

भारतीय टीम में भले ही नए चहरे है, लेकिन उनमें कौशल की कमी नहीं है-डुमिनी

by
104 views

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुछ दिनों पहले खत्म हुई टेस्ट सीरीज भारत के लिए काफी सबक भरी रही होगी. भारत शुरूआती दो वनडे मैचों में अफ्रीका के सामने घुटने टेकने को मजबूर हो गया, लेकिन आखिरी मैच में भारत ने अफ्रीका को सबका सिखाया और बताया हम भी किसी से कम नही है. इस पूरी सीरीज का अगर आकलन किया जाए तो बल्लेबाजी काफी खराब रही है. छोटे-छोटे लक्ष्य को भी हांसिल करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अफ्रीकी खिलाड़ियों की बात की जाए तो वह उम्मीदों पर कायम और आगे अच्छा होने की सोच रहे है जानते है किसने क्या बात कही?

shami 647 010918071324 2

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जेपी डुमिनी को उम्मीद है कि जोहानिसबर्ग टेस्ट में जीत के बाद उत्साह से ओतप्रोत भारतीय टीम 6 मैचों की वनडे सीरीज में कड़ा मुकाबला करके यहां अपने रेकॉर्ड में सुधार करना चाहेगी. इन दोनों टीमों के बीच पहला वनडे किंग्समीड ओवल में गुरुवार को खेला जाएगा. डुमिनी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘भारत वनडे में बेजोड़ टीम है और उसके खिलाड़ी इस फॉर्मेट में दुनिया में किसी भी परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. आप उनसे किसी भी समय कमतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते.’

virat story 647 090717112337

डुमिनी ने कहा कि टीम इंडिया में कई नए चेहरे हैं. उन्होंने, उनकी टीम में कुछ नए चेहरे हैं और युवा खिलाड़ी भी हैं लेकिन उनके पास कौशल की कमी नहीं है. डुमिनी ने कहा, ‘आईपीएल में उन्हें खुद को परखने का मौका मिला है और वे सीरीज में प्रतिस्पर्धी होंगे. भले ही हमने पहले दो टेस्ट मैच जीत लिए थे लेकिन भारत प्रतिस्पर्धा में बना रहा और एक चोटी की टीम में आप यही देखना चाहते हो.’

ms dhoni chennai odi

टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों को गेंदबाजों की अनुकूल पिचों पर संघर्ष करना पड़ा लेकिन डुमिनी ने कहा कि वनडे में बल्लेबाजों के अनुकूल पिच होगी. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होंगी. मैच संभवत: बड़े स्कोर वाले होंगे. वनडे क्रिकेट में बल्ले और गेंद से अच्छी साझेदारियां काफी महत्व रखती हैं. जो भी टीम इसमें सफल रहती है. उसकी जीत की संभावना बढ़ जाएगी. ‘

Leave a Comment